मेरा सपना है खुशियों को छूने का
मेरी कल्पनाओ को सच करने का
सपनो का महल तो सब देखते हैं
घोडे पर सवार राजा तो सब चाहते हैं
पर मैं चाहती हूँ कुछ सुनहरे ख़ुशी के पल
जो न बह जाये रेत की तरह ॥
इक आशियाँ है सच करने को
इक जिंदगी है रंग भरने को
उड़ना तो मैं भी चाहती हूँ अपने पंखों से,
पर बांसुरी की जगह संगीत शुरू हो शंखों से ।
पक्षी तो उड़ जायेंगे नील गगन में
पर मेरा सपना तो बसा है मेरी लगन में।
ख़ुशी का हक मुझे भी है, पर मैंने क्या गिला की है?
हाँ बस चाँद पर नही मगर मैंने धरती पर सपने संजोने की खता की है।
Wednesday, April 29, 2009
बेटियाँ
ओंस की एक बूँद सी होती हैं बेटियाँ
फूल की खुशबू सी होती हैं बेटियाँ
बेटा तो रोशन करेगा एक ही कुल को
दो-दो कुलों की लाज होती हैं बेटियाँ
काटों की राह पर तो ये चलती रहेगी
खुदा ओरों के लिए फूल ही बोती हैं बेटियाँ
विधि का विधान यही दुनिया की यही रस्म है
मुट्ठी में भरे हीर सी होती है बेटियाँ
बेटियाँ कोई नही हैं एक दुसरे से कम
हीरा अगर है बेटा तो मोती से कम नही हैं बेटियाँ ।
फूल की खुशबू सी होती हैं बेटियाँ
बेटा तो रोशन करेगा एक ही कुल को
दो-दो कुलों की लाज होती हैं बेटियाँ
काटों की राह पर तो ये चलती रहेगी
खुदा ओरों के लिए फूल ही बोती हैं बेटियाँ
विधि का विधान यही दुनिया की यही रस्म है
मुट्ठी में भरे हीर सी होती है बेटियाँ
बेटियाँ कोई नही हैं एक दुसरे से कम
हीरा अगर है बेटा तो मोती से कम नही हैं बेटियाँ ।
Subscribe to:
Posts (Atom)